कैसे बनाए जिप या फिर कंप्रेस्ड फाइल सबसे पहले कंप्यूटर के स्टार्ट
मीनू को ओपेन करें और कंप्यूटर आइकॉन पर क्लिक करें।
अब जिस फाइल को जिप फाइल में चेंज करना है उसे सलेक्ट करें।
अगर एक साथ कई फोल्डर सलेक्ट करने हैं तो उसके लिए कंट्रोल की को दबाकर सभी फोल्डर सलेक्ट करें।
अब सलेक्ट किए गए फोल्डर में माउस से राइट क्लिक करें और कंप्रेस्ड जिप फाइल ऑप्शन को चुनें।
आप चाहें तो डेस्कटॉप में सेव फोल्डर को सलेक्ट कर राइट क्लिक से कोई भी फोल्ड को जिप फाइल में बदल सकते हैं।

0 comments :

Post a Comment

 
How to Lose Weight at Home Top