अभी तक आप के पास एक पैसे प्रति सेकेंड की दर से लोकल या नेशनल कॉल कर सकने की सुविधा थी।
लेकिन अब एक पैसे प्रति सेकेंड की दर पर इंटरनेशनल कॉल भी की जा सकती है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप निंबज ने स्पेक्ट्रानेट के साथ मिलकर यह सेवा शुरू की है।
इस तरह भारत की पहली कानूनी रूप से वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) सर्विस में निंबज से विदेश में किसी भी तरह के फोन नंबर पर कॉल की जा सकेगी।
निंबज के सीईओ विकास सक्सेना ने बताया कि अमेरिका में रहने वाले किसी व्यक्ति को फिलहाल लैंडलाइन से कॉल करने का रेट 6.4 रुपए, कनाडा 10 और ब्रिटेन 14 रुपए प्रति मिनट है।
0 comments :
Post a Comment